Thursday, December 26, 2024
Google search engine

*➡️ अवैध रूप से रूपये पैसे का लालच देकर अंको की सट्टा पट्टी जुआ खिलाने वाला सटोरिया गिरफ्तार*

*➡️सटोरिया लालबहादुर कोशले के विरूद्ध थाना मे अपराध क्र. 506/24 धारा छग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 के तहत की गई कार्यवाही*

(मुंगेली)*
मुंगेली – जिले में अवैध रूप से जुआ, सट्टा, शराब व नशा व्यापार करने वालों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। आज शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर बशीर वार्ड मुंगेली मे लालबहादुर कोशले अवैध रूप से आम व्यक्तियों को रूपये पैसे का लालच देकर अंको पर कागज मे सट्टा पट्टी नामक जुआ लिख रहा है, जिसे थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किये जिस पर लालबहादुर कोशले पिता स्व. नंदराम उम्र 35 वर्ष निवासी बशीर वार्ड मुंगेली छ.ग. के कब्जे से नगदी 210 रूपये व एक कागज मे अंक लिखित सट्टा पट्टी, 01 नीला पेन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आज शुक्रवार को विधिवत गिरफ्तार कर अपराध क्र. 506/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6 कायम कर आरोपी लालबहादुर कोशले को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी सिटी कोतवाली/साईबर सेल मुंगेली, प्र.आर. मनोज सिंह ठाकुर आर. संजय यादव, अरूण साहू, मनोज टण्डन की अहम भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

RECENT POSTS

Home
Account
Video
Search