Monday, December 23, 2024
Google search engine

फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम  का आयोजन….


फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिनांक 20/12/2024 को सारंगढ़ में  वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  चंद्रिका ठाकुर (जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा),गीता सिंह उपस्थित रहे!


अतिथियों ने फ्यूजन फाइनेंस की इस प्रयास की सराहना करते हुए महिलाओं को  वित्तीय प्रबंधन के महत्व को समझाया  इस कार्यक्रम में नाट्य रूपांतरण  व वीडियो के द्वारा लोगों को वित्तीय प्रबंधन के विभिन्न तरीकों जैसे  बचत,खर्च सरकारी योजनाएं के विषय में जागरूक किया! सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने बताई गई जानकारी का लाभ उठाया !
फ्यूजन फाइनेंस ने अपनी जिम्मेदारियां को केवल  वित्तीय लेनदेन तक सीमित नहीं रखा है बल्कि अन्य सामाजिक गतिविधियों  में कॉपरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (  सी. एस. आर)कार्यों को निरंतर योगदान दे रही है!


फ्यूजन फाइनेंस के प्रमुख हेड श्री आशीष पांडे  ( रीजनल मैनेजर), सतीश रजक( डिवीजनल मैनेजर ),अजय गौतम( व्यवस्थापक),भीष्मादेव ( ब्रांच मैनेजर) अमित, लोमेश आदि की उपस्थित रही! फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर बैंकिंग  वित्तीय संस्था है!

फ्यूजन फाइनेंस समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर दराज के गांव व कस्बो में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को उद्यमियों ऋण प्रदान करती है!!

RELATED ARTICLES

RECENT POSTS

Home
Account
Video
Search