Sunday, December 29, 2024
Google search engine

जनजातीय गौरव माह अंतर्गत पथरिया कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यशाला, जनजाति नायकों को किया गया याद

रिपोर्ट रंजीत तेंदुलकर



पथरिया(मुंगेली):- वीरांगना अवन्ति बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव माह के अंतर्गत जनजातीय समाज के गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवम आध्यात्मिक योगदान पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुआ, जहाँ मुख्य वक्ता के रूप में गणेश राम साहू रहे, वही मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष रघुनंदन कर्माकर रहे, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जी.एस. धुर्वे ने किया अतिविशिष्ट अतिथि राजकुमार कश्यप व गोड़ महासभा मुंगेली के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार व विजय नंदवानी रहे, कार्यशाला में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा जनजातीय नायको के छायाचित्र में माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित किया गया, ततपश्चात परिचय स्वागत किया गया, जहाँ राज्यगीत के साथ शुभारम्भ हुआ, महाविद्यालय के छात्राओ द्वारा सुवा नृत्य किया गया, मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर जी.एस. ध्रुर्वे ने पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ के जनजातीय महापुरुषों के विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और उनके योगदान को सभी के समक्ष रखा, मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष रघुनंदन कर्माकर ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनजातीय गौरव माह के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया, वही इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता रहे गणेश राम साहू ने जनजाति नायकों को याद करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने न केवल जनजातियों के लिए कार्य किया बल्कि सर्व समाज के लिए अपूर्ण योगदान दिया है, जनजाति महानायकों ने भारत का एक सेना की तरह रक्षा किया है, वो हमारी संस्कृति और प्राचीन धरोहरों के ध्वजवाहक रहे, छत्तीसगढ़ के प्रथम वीर शहीद वीर नारायण सिंह जो सोना खान की धरती में जन्म लेकर अंग्रेजों से लोहा लिया और प्राणों की आहुति दी, श्री गणेश साहू ने कहा कि जनजाति समाज बहुत ही दयालु समाज है, इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि राजकुमार कश्यप ने कहा कि ऐसे कार्यशालाओं में छात्र-छात्राएं अपना सहभागिता निभा कर अपने गांव, समाज मे जाकर इस महान महापुरुषों के बारे में चर्चा करें, जानकारी दे बात करें तभी आज का जनमानस हमारे नायकों को याद करेगा, गोड़ महासभा के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा के जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया, इस मौके पर आभार व्यक्त प्राध्यापक डॉक्टर उदयशंकर श्रीवास्तव ने किया, व संचालन प्राध्यापक मानव जायसवाल ने किया, इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय यादव, योगानंद साहू, प्राध्यापक कमलजीत श्रीवास्तव, अनिल कुमार सहारिया, सत्या कुर्रे, दीपक पाण्डेय एवं अन्य प्राध्यापकगण के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे!!

RELATED ARTICLES

RECENT POSTS

Home
Account
Video
Search